गढ़ी: भीमपुर हाइवे सड़क किनारे पानी से भरा गड्डा बना दलदल, हादसे को दे रहा न्योता, जिम्मेदार बेखबर #jansamasya
बांसवाड़ा उदयपुर मुख्य मार्ग के अंतर्गत गढ़ी उपखण्ड के भीमपुर कस्बे की मुख्य सड़क किनारे घाटी निचे उतरते ही आंगनवाड़ी भवन के समीप सड़क किनारे दलदल युक्त गहरा पानी से भरा गड्डा लंबे समय से हादसे को न्योता दे रहा हे। शुक्रवार शाम 4:00 बजे पब्लिक एप की पड़ताल पर उक्त गंभीर समस्या सामने आयी।जो आये दिन आमने सामने वाहन आने से साईंड़ लेने के दौरान हादसे हो रहे हे।