बेगुं: बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने बेगू नगर में आयोजित शहरी सेवा शिविर में 213 परिवारों को पट्टे वितरित किए
बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने बेगू नगर पालिका में आयोजित किए गए शहरी सेवा शिविर में पहुंचकर 213 परिवारों को बापी पट्टे वितरित किए सोमवार दोपहर 2 मिली जानकारी। विधायक धाकड़ का नगर में पहुंचने पर नगर वासियों के द्वारा घोड़े पर बिठाकर मशक बैंड के साथ जुलूस निकालकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि शिविर में मौजूद रहे।