मासलपुर: मासलपुर पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वाले 3 आरोपियों को चैनपुर से किया गिरफ्तार, वाहनों को किया ज़ब्त
मासलपुर थाना पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।थाना अधिकारी बासूदेव बसवाल ने शनिवार शाम 7:00 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर बस स्टेण्ड चैनपुर से शराब पीकर वाहन चलते हुए आरोपी देशराज पुत्र विसपतिया जाटव निवासी कोंडर, अरुण उर्फ विजय पुत्र भरतलाल वैरवा निवासी बडागांव, बासुदेव पुत्र हरि कहार निवासी राजौर गिरफ्तार कर लिया