गाजीपुर पुलिस ने साइबर अपराध के विरुद्ध सख्त और प्रभावी रणनीति अपनाते हुए सभी थानों पर साइबर सेल का गठन कर दिया है। आज इन साइबर सेल का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन DIG वाराणसी जोन, ADG वाराणसी परिक्षेत्र व SP की उपस्थिति में किया गया। गाजीपुर में कुल 5012 साइबर शिकायतें प्राप्त हुईं।जिसमे 3222 मामले का निस्तारण किया गया। 3.33 करोड़ रुपये होल्ड कराए गए।