जिला आपूर्ति अधिकारी सिंगरौली द्वारा अवगत कराया गया है कि सिंगरौली जिले मे शासन द्वारा निर्धारित कुल 57 उपार्जन केन्द्रों द्वारा धान उपार्जन का कार्य किया जा रहा है।तहसील दुधमनियां अन्तर्गत संचालित सेवा सहकारी समिति दुधमनियां प्रबंधक द्वारा बताया गया कि आज दिनांक की स्थिति में 15000 नग बारदाना उपलब्ध है। खरीदी केन्द्र पर जितने भी कृषक धान विकय हेतु लाया गया