लखीसराय: सदर अस्पताल में सांस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित
सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार की दोपहर 12:50 पर सांस अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सहित विभिन्न स्वास्थ्य उपकेद्रों के स्वास्थ्य कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।