भिंड: कुलदीप पेट्रोल पंप के पास अज्ञात चोर ने बाइक की चोरी की
Bhind, Bhind | Nov 27, 2025 देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलदीप पैट्रोल पम्प के पास अज्ञात चोर ने बाइक चोरी।दरअसल नीरज नामक युबक़ की बाइक क्र MP 30 ZF 6233 कुलदीप पैट्रोल पम्प के पास रखी हुई थी तभी कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया।जब नीरज नामक युबक़ ने देखा तो उसे बाइक नही मिली।तो देहात थाना पहुँच कर घटना की पुलिस से शिकायत कर दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रबाई शुरू कर दी।