तहसील मड़ावरा के भोंटा गाँव में सस्ते गल्ले के दुकानदार द्वारा घट तौली करने का एक वीडियो आज गुरुवार को शाम 5 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें इलेक्ट्रिक कांटे पर चद्दर का तसला रखकर घट तौली की जा रही है यह वीडियो कब और किसने बनाया फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया है।