जामताड़ा: कर्माटांड़ पुलिस ने बुलेट लूट कांड के एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बुलेट बरामद, एसपी ने दी जानकारी
करमाटार पुलिस ने बुलेट लूट कांड का एक आरोपी को गिरफ्तार किया है इस दौरान लूटी गई बुलेट भी बरामद किया गया हैएसपी राजकुमार मेहता ने अपने कार्यालय में बुधवार ढाई बजे बताया कि अशोक कुमार मंडल से बुलेट लूटी गई थी जिसकी कर्माटांड़ थाना में शिकायत दर्ज था इस बाबत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लूटी गई बुलेट बरामद हो गई है।