बड़गांव: अंबावगढ़ चौक पर धार्मिक झंडा हटाने से बवाल, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए
उदयपुर के अंबावगढ़ चौक पर पुलिस द्वारा देर रात धार्मिक झंडा हटाने से विवाद भड़क गया। सोमवार सुबह सैकड़ों लोग विरोध में जमा हुए और पुलिस पर आस्था आहत करने का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार कर्मियों के निलंबन की मांग की। हालात काबू में करने पहुंचे अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।