ओट: कमांद और कटौला को जोड़ने वाली सारा गाहन खड्ड पर बना पुल चढ़ा बरसात की भेंट
Aut, Mandi | Sep 17, 2025 कटौला और कमांद पंचायत को आपस मे जोड़ने वाली सारा गाहन खड्ड पर बना पूल बरसात की भेंट चढ़ गया है जिस जार्न लोगों और स्कूली बच्चों को खड्ड पर करने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही परिजन स्कूली बच्चो को पीठ पर उठाकर खड्ड को क्रॉस करवा रहे है। लोगों ने लकड़ी का पुल तैयार किया था लेकिन लेकिन बीते रोज हुई बारिश उसे भी ले गयी।