मोहनपुर: विवाह पंचमी से पहले श्रीराम जानकी मंदिर से निकली भव्य बारात, श्रद्धालुओं की भीड़ से गूंजा विद्यापतिधाम
समस्तीपुर के विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिधाम स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में सोमवार को श्रीसीताराम विवाह उत्सव की पूर्व संध्या पर भगवान राम की भव्य बारात धूमधाम से निकाली गई। रथ, गाजे-बाजे और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ निकली इस शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे मार्ग में ‘जय श्री राम’ के जयकारे गूंजते रहे।