मझौलिया: परसा टोला केसो बन छठ घाट पर अतिक्रमण से भड़के ग्रामीण, प्रशासन से की कार्रवाई की मांग #jansamasya
मझौलिया प्रखंड के परसा टोला केसोबन वार्ड संख्या 3 में स्थित पारंपरिक छठ घाट पर अतिक्रमण को लेकर आज 19अक्टूबर करीब 12बजे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। छठ जैसे पावन पर्व की तैयारियों के बीच घाट पर अवैध कब्जा होने से स्थानीय लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह घाट वर्षों से सार्वजनिक पूजा स्थल के रूप में उपयोग में आता रहा है, जहां