जोधपुर: बनाड़ थाना स्थित रावत फाटा के पास निर्माणधीन भवन से सामग्री हुई चोरी, तीन संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा गया
जोधपुर के बनाड़ स्थित रावत फाटा के पास में निर्माणधीन भवन से निर्माण सामग्री चोरी हो गई,वहां से सेटरिंग और स्टील की सामग्री चोरी हुई। भवन मालिक ने बनाड़ थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने सोमवार दोपहर 2:00 बजे तीन सन्धिग्ध महिलाओं को पकड़ा है।जिनसे पूछताछ की जा रही है।