ग्वालियर गिर्द: डिजिटल आशिकी का जाल: ग्वालियर की महिला से लंदन का कारोबारी बनकर ₹3.76 लाख की ठगी
डिजिटल प्यार के जाल में फंसी ग्वालियर की महिला से ठग ने लंदन का कारोबारी बनकर 3.76 लाख रुपए हड़प लिए। दोस्ती से शुरू हुई चैट प्यार तक पहुंची और फिर ब्लैकमेलिंग के जरिए लाखों की ठगी में बदल गई।