वाराणसी नगर निगम द्वारा टैक्स न देने पर मठ और मंदिरों को नोटिस दिया है। मंगलवार को नोटिस के खिलाफ संतो ने आक्रोश व्यक्त किया है। संतों का आरोप है कि पहले कोई टैक्स नहीं लगता था, लेकिन अब सीवर और जलकर के साथ कई मठ मंदिरों को गृहकर लिए जाने को लेकर नोटिस दिया है। ऐसे में देश के 20 हजार संतो को पत्र लिख विरोध व्यक्त किया गया है।