पटियाली कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरुवार को स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से आशा और एएनएम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ. शिवाश्री तिवारी ने की। बैठक में डॉ. शिवाश्री तिवारी ने टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया।