बलरामपुर: स्वदेशी मेले का समापन, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का संकल्प, लाभार्थियों को सदर विधायक व जिलाधिकारी ने सौंपा चेक
बलरामपुर नगर में 9 अक्टूबर से शुरू हुआ 10 दिवसीय स्वदेशी मेला शुक्रवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। समारोह में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।