गोड्डा: हटिया चौक पर नाली नहीं, नगर परिषद की कार्यशैली पर उठे सवाल, रातों-रात निर्माण, सुबह दरार!
हटिया चौक पर नाली नहीं, नगर परिषद की कार्यशैली झुक गई! रातों-रात निर्माण, सुबह-सुबह दरार अगर विकास की पहचान झुकना, दबना और दरकना हो—तो हटिया चौक इस समय विकास का आदर्श मॉडल बन चुका है। नगर परिषद की कृपा से यहाँ ऐसी नाली बनी है, जो उद्घाटन से पहले ही “नमन मुद्रा” में आ गई। आठ दिन पहले बनी नाली ने आज शुक्रवार सुबह करीब 9:00 बजे जनता को साफ संदेश दे दिया—हम बने