पलवल-रशुलपुर रोड़ पर गाँव बड़ोली के निकट तेज रफ्तार hr50 k 3722 नंबर की ब्लेनो कार सड़क से नीचे जा गिरी, हादसे में घायलों को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, शोमवार दुपहर कार को क्रेन की मदद से उठाकर पलवल लाया गया, कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि सड़क से नीचे जा गिरी और पलट गई, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले कि जांच शुरू की