टापरी: केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार को टापरी क्षेत्र का दौरा किया, लोगों की समस्याएं सुनीं
Tapri, Kinnaur | Sep 23, 2025 हिप्र के केबिनेट मंत्री JS नेगी ने उप तहसील टपरी में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास निचार ब्लॉक से आए लोगों की जन समस्याएं सुनी है।और सभी समस्याओ को निपटाने का काम भी किया है। इस दौरान निचार ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतो के जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे है।और अधिकारियों को मंत्री ने उचित दिशा निर्देश भी दिए है।