बैकुंठपुर: बचरापोड़ी में घर के सामने से चोरों ने वकील की कार के दो चक्के और व्हील कवर चुरा लिए
बचरा पानी के रहने वाले विशाल श्रीवास्तव ने मामला दर्ज कराया है जिनके अनुसार वह बैकुंठपुर कोर्ट में वकालत का कार्य करते हैं अपने गांव में बने घर के सामने सड़क पर अपनी कर खड़ी कर दिए थे रामलीला देखकर रात वापस घर आए और सो गए सुबह उठ उनकी कर के दो छक्के एवं व्हील कर चोरी हो गए थे