रक्सौल: रक्सौल क्षेत्र से मिली गुप्त सूचना पर नेपाल से लाए जा रहे एक स्कॉर्पियो में नेपाली शराब बरामद
रक्सौल थानांतर्गत गश्ती के क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर नेपाल से एक स्कॉर्पियो में लाये जा रहे "चार जूट के बोरा में भरा हुआ नेपाली कस्तूरी देसी शराब 686 बोतल, कुल मात्रा-205.8 लीटर शराब को स्कॉर्पियो के साथ" बरामद किया गया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा मंगलवार दोपहर करीब 03:27 बजे दिया गया।