तिजारा: अहिंसा सर्किल स्थित कार्यालय में BJP नेता चंद्रशेखर यादव ने अपनी पार्टी के विधायक बालक नाथ की कार्यशैली पर उठाए सवाल
Tijara, Alwar | Jun 18, 2025 बुधवार को दोपहर के 3:00 बजे भाजपा नेता चंद्रशेखर यादव ने अहिंसा सर्किल के निकट कार्यालय पर प्रेस वार्ता की। अपने ही पार्टी के विधायक बाबा बालक नाथ पर कार्य शैली पर कार्यशैली विफलता पर सवाल उठाए ।उन्होंने कहा कि डेड वर्ष हो गए विकास कार्य तक पड़े हैं ।और विधायक को सैलानी बता डाला। क्षेत्र में अपराध को तस्करी पढ़ रही है