देवसर: जियावन पुलिस ने 6 भैंसों से भरा पीकअप वाहन ज़ब्त किया
जियावन थाना पुलिस ने आज खुलासा करते हुए बताया कि रात्रि गश्त के दौरान ग्राम डोल में एक पीकअप वाहन (क्रमांक एमपी66जेड जी6097) से 6 भैंसों को क्रूरता पूर्वक लादकर ले जाते हुए पकड़ा। पुलिस को देखकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन और भैंसों को जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा है तथा पशुओं को चारा-पानी की व्यवस्था कराई गई है।