बुरहानपुर: नेपानगर में शराब की दुकान हटने के बाद स्थानीय लोगों ने मनाया जश्न, घरों के सामने दिए जलाकर की आतिशबाज़ी
बुरहानपुर जिले के नेपानगर में पिछले 50 वर्षों से शराब की दुकान संचालित की जा रही थी । शराब दुकान रेवासी क्षेत्र में होने से रहवासी लंबे समय से दुकान को हटाने की मांग कर रहे थे शनिवार रात 8:00 बजे जैसे ही यह शराब दुकान हटी जिसके बाद खुशी की लहर छा गई। रहवासियों ने बकरा ईद के दिन ही दिवाली जैसा माहौल बना दिया जमकर आतिशबाजी की घरों के सामने दीप जलाए।