पथरड्डा पहाड़ पर वनभोज के बहाने जुटे देवघर जिला मुखिया संघ ने गांवों के विकास के लिए संगठित रहकर सड़क से सदन तक आंदोलन करने की बात कही। रविवार शाम 5 बजे तक चले कार्यक्रम में जुटे जिले के सभी 194 पंचायतों के मुखियाओं ने एक स्वर में आरोप लगाते कहा कि पिछले 2 साल से पंचायत को फंड नहीं मिला है। जबकि सरकारें गांव के विकास से ही देश का विकास होने का दंभ भरती है।