धार: धार कृषि मंडी में हंगामा, व्यापारी द्वारा सोयाबीन की बोली पलटने पर किसानों का विरोध!
धार कृषि मंडी में हंगामा — व्यापारी ने सोयाबीन की बोली पलटी, किसानों का विरोध!गुरुवार शाम करीब 4 बजे धार कृषि उपज मंडी में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब रतवा निवासी लोकेश चौहान नामक युवक किसान अपनी सोयाबीन बेचने पहुंचा।मंडी में व्यापारी द्वारा के फसल की नीलामी ₹3952 प्रति क्विंटल में की गई थी।