सरैया: सरैया मोतीपुर मार्ग पर महमदपुर नया टोला के पास बोलेरो ने चार वर्षीय बच्चे को कुचला, मौत
सरैया थाना क्षेत्र के सरैया मोतीपुर सड़क पर महमदपुर नया टोला में अनियंत्रित अज्ञात बोलेरो से कुचल कर लगभग 4 साल के बच्चा मौत हो गई।, मृतक बच्चा महमदपुर बाया निवासी गोलू सिंह का पुत्र बताया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।