कहरा: सदर थाना क्षेत्र में चोरीकांड में शामिल 3 चोर गिरफ्तार, सदर थाना में डीएसपी साइबर ने की प्रेस वार्ता
Kahara, Saharsa | Sep 14, 2025 घटना सदर थाना क्षेत्र के आज़ाद चौक की है जहां चोरों ने एक घर से सोने की जेबरात एवं नकदी की चोरी किया।मामले की गम्भीरता को देखते हुये एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित हुआ।जिसनेCCTV फुटेज,वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुछताछ के आधार पर पूर्णिया जिला के बनमनखी से कांड में संलिप्त3 चोरों को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी हुये सोने के आभूषणों एवं नकदी बरामद किया।