महागामा प्रखंड के धर्मोडीह पंचायत अंतर्गत दूधबेचा गांव निवासी स्वर्गीय लापेश्वर यादव का 35 वर्षी पुत्र रंजन कुमार यादव मजदूरी करने तेलगाना के सातूपाली गया था जहां मजदूरी करता था। गुरुवार की सुबह उसकी अकास्मिक मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। घटना से स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।