ग्राम उमरगांव में नशा मुक्ति की दिशा में एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए गांव को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। महिला पुरुषों की संयुक्त आमसभा में सर्वसम्मति से तय किया गया कि अब गांव में न तो शराब का निर्माण किया जाएगा और न ही बिक्री की अनुमति होगी। कच्ची शराब बनाने, बेचने अथवा गांव में शराब पीकर शांति भंग करने वालो पर कार्रवाई होगी।