मिर्ज़ापुर: कछवा में उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस को सम्मानित किया, त्योहार सकुशल संपन्न होने और लूट कांड खुलासे पर दिया सम्मान
बताते चले की कछवा थाना क्षेत्र के कछवा बाजार में मंगलवार की रात लगभग 8:00 बजे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इकाई ने कछवा पुलिस टीम को सम्मानित किया। यह सम्मान सकुशल त्यौहार संपन्न कराने और हाल ही में हुए सनसनीखेज लूट कांड का खुलासा करने पर यह सम्मान। क्षेत्राधिकार सदर अमर बहादुर थाना प्रभारी अमरजीत चौहान और कस्बा प्रभारी विनय कुमार दुबे की टीम को दिया गया।