देवरी: देवरी प्रखंड के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में बालविकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन
Deori, Giridih | Jan 5, 2026 देवरी प्रखंड स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में सोमवार लगभग 4 बजे तक अंचलाधिकारी सह बालविकास पदाधिकारी शामलाल मांझी के अध्यक्षता एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे पोषक क्षेत्र के विवाद हो जाने के कारण सेविका पद का चयन नहीं हो सका उक्त आशय की जानकारी अंचलाधिकारी सह बाल बिकास पदाधिकारी श्यामलाल मांझी ने दी