हमीरपुर: मौदहा के तिंदुही रेलवे लाइन में मालगाड़ी से एक गाय कटी, दूसरी गाय फंसी चली गई
हमीरपुर मौदहा के तिंदुही गांव के रेलवे लाइन में मालगाड़ी ट्रेन से एक गाय कटी दूसरी फंसी चली गई इसके लिए ग्रामीण ग्राम प्रधान व सचिव की कार्यप्रणाली को जिम्मेदार मान रहे हैं यह जानकारी सोमवार को 5 बजे मिली