शाहपुरा वार्ड 13 इंद्रा कॉलोनी के लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही हैं। नहर की टूटी दीवार पिछले 2–3 साल से सिरदर्द बनी हुई है, लेकिन इस बार हालात ज्यादा गंभीर हो गए हैं। दीवार टूटने से नहर का पानी लगातार बाहर बह रहा है और वार्डवासियों में डर बना हुआ है कि यदि बहाव बढ़ा तो पानी सीधे घरों में घुस सकता है।