बैतूल नगर: स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता और इलाज अभियान से बैतूल क्लब फुट मुक्त जिला घोषित, बच्चों को मिला नया जीवन
बैतूल जिले ने स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी उपलब्धि हासिल की है अब जिले को क्लब फुट मुक्त जिला घोषित किया गया यह सफलता स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए जागरूकता पहचान इलाज और लगातार फलों पर अभियान का नतीजा है जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार शाम 5:00 बजे दी गई।