पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में प्रशिक्षणरत नव आरक्षको के जंगल कैंप का अयोजन ग्राम बरखेड़ा बुजुर्ग मां पार्वती धाम के निकट स्वर्णगिरी जंगल में आयोजित किया जा रहा है शुक्रवार 8:00 के लगभग अधीक्षक पीटीएस श्रीमती मनीषा पाठक सोनी बताया कि प्रशिक्षण में जीने के तरीके, छुपाव हासिल करने के तरीके , तथा जंगल में दुश्मन से जीतने की तैयारी बताए गए