भादरा: भिरानी पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित तीसरे आरोपित को किया गिरफ्तार
भिरानी पुलिस ने हत्या प्रकरण में वांछित तीसरे आरोपित ललित कुमार निवासी हिसार को गिरफ्तार किया। बाबूलाल सोनी पर 5 अगस्त को लोहे की रॉड से हमला हुआ था, इलाज के दौरान 20 सितंबर को उसकी मौत हो गई। भूमि विवाद के चलते जगदीश सोनी ने षड्यंत्र रचा। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।