सबलगढ़: रामपुर कला बस स्टैंड: शौचालय की बदहाली, लाखों खर्च के बाद भी सफाई का अभाव
रामपुर कला बस स्टैंड शौचालय की बदहाली, लाखों खर्च के बावजूद सफाई का अभाव रामपुर कला: स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद ग्राम पंचायत रामपुर कला के बस स्टैंड शौचालय की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। गंदगी और बदबू के कारण यात्री और स्थानीय लोग इसे इस्तेमाल करने से कतराते हैं साथ ही तस्वीर आज रविवार को दोपहर 12 बजेशोसल मिडिया पर वायरल हो रही है