नौतनवा: संपतिहां चौकी पुलिस ने क्षेत्र की मस्जिदों पर पहुंचकर लाउडस्पीकर की परमिशन की जांच की
रविवार को 2 बजे संपतिहां चौकी पुलिस ने क्षेत्र के मस्जिदों पर पहुंचकर लाउडस्पीकर परमिशन की जांच किया। और जिम्मेदारों से ध्वनि प्रसारण मानक के अनुरूप रखने को कहा। चौकी इंचार्ज जय प्रताप सिंह ने बताया कि रविवार को संपतिहा, पैसिया बाबू और कौलहीं स्थित मस्जिद के लाउडस्पीकर परमिशन जांच किए गए।