भभुआ: भभुआ सदर अस्पताल से लावारिस शव को 72 घंटे बाद दाह संस्कार के लिए भगवानपुर की पुलिस गई
Bhabua, Kaimur | Sep 15, 2025 भभुआ सदर अस्पताल से अज्ञात लावारिस शव को 72 घंटे बाद दाह संस्कार के लिए भगवानपुर की पुलिस ले गई। सोमवार को 4 बजे भगवानपुर थाना के चौकीदार ने बताया कि 12 सितंबर को पढौती गांव के पास सुअरा नदी में अज्ञात लावारिस शव मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंचकर लावारिस शव को पहचान करने के लिए काफी कोशिश किया था। लेकिन लावारिस शव का कहीं पहचान नहीं हुआ था।