कोडरमा: रेलवे सुरक्षा बल कोडरमा ने फुट ओवर ब्रिज के पास 33 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
संतोष कुमार चौधरी, उम्र 50 वर्ष पिता स्व० रामवृक्ष चौधरी सा०- पकरी थाना विदुपुर जिला वैशाली (बिहार) का रहने वाले बताये। जब विकाश कुमार के कब्जे वाले ग्रे रंग के पिट्ठू बैग को वहीं पर खोलकर चेक किया गया तो उसके अंदर रखा हुआ (1) 07 अदद Royal Stag Deluxe Whisky जिसमें प्रत्येक की क्षमता 750 मिली० और कीमत 820/- रूपये अंकित पाया गया।