उभांव थाना क्षेत्र के नगर कस्बा में रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो गई। कुवैत में मजदूरी कर परिवार पाल रहा पति जब परदेस में खून-पसीना बहा रहा था, उसी दौरान पत्नी इंस्टाग्राम के जरिए बने प्रेमी के साथ लिव-इन का सपना संजोती रही। मौका मिलते ही विवाहिता आधी रात प्रेमी संग फरार हो गई, जाते-जाते दो मासूम बेटियों के पास पर्ची छोड़ गई और घर से करीब 5 लाख रुपये के गहने