सतुआ बाबा के लग्जरी काफिले पर उठे सवाल, विद्वानों में नाराजगी, कहा- धर्म पर कुठाघात
Sadar, Allahabad | Jan 17, 2026
सतुआ बाबा के विदेशी गाड़ियों के काफिले को लेकर विद्वानों में नाराजगी है। ज्योतिषाचार्य हरि कृष्ण शुक्ला ने सवाल उठाते हुए कहा कि ये सनातन नहीं है, वैभव का प्रदर्शन हो रहा है। उन्होंने कहा कि सदियों से यह धर्म और मुक्ति का मार्ग है। यहीं से वेद पुराण भी निकले हैं लेकिन आज माघ मेले में पहली बार लग्जरी गाड़ियों का वीडियो सामने आ रहा है