राहुवास: लालसोट विधायक ने डूंगरपुर में हरिजन बेटी के पुत्र की शादी में मायरा भरकर सामाजिक एकजुटता की बड़ी मिसाल पेश की
Rahuwas, Dausa | Nov 11, 2025 लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने मंगलवार को डूंगरपुर गांव में हरिजन बेटी के यहां उसके पुत्र की शादी के मौके पर मायरा भर कर एक सामाजिक एकजुटता की बड़ी मिसाल पेश की। विधायक रामबिलास मीना ने बताया कि सुशीला हरिजन पत्नी रमेश चंद डूंगरपुर गांव की बेटी है और शादी के बाद सेे अपने परिवार के साथ गांव में रहती है एवं पूरा गांव ही उसेे बेटी के समान ही दर्जा देते हुए उसके