गोमिया: तेनुघाट में आदिवासियों ने निकाली आक्रोश रैली, कुड़मियों का आंदोलन बताया असंवैधानिक
Gumia, Bokaro | Oct 8, 2025 पेटरवार के तेनुघाट में बुधवार को आदिवासियों ने सैकड़ों की संख्या में आदिवासी आक्रोश रैली निकाली।यह आदिवासी आक्रोश रैली आदिवासी बचाव मोर्चा के नेतृत्व में निकाली गई।समय लगभग साढ़े तीन बजे आदिवासी बचाव मोर्चा के सदस्यों ने बताया कि कुड़मियों द्वारा आदिवासी का दर्जा देने हेतु शुरू किए आंदोलन बिल्कुल अंसवैधानिक है। कुड़मी समुदाय कभी आदिवासी हो ही नहीं सकते।