सीकर, रानोली थानाधिकारी सीआई रामलाल ने बताया कि परिवादी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी 16 एवं नौ वर्ष की दो नाबालिक बहिने बिना बताए घर से कहीं चली गई है। दोनों घर से 50 हजार रुपए की नगदी एवं एक सोने की अंगूठी भी अपने साथ ले गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी। दोनों को जयपुर से दस्तयाब कर सखी वन स्टॉप सेंटर सीकर में भिजवाया है।