बैरिया: चांददियर में पुलिस ने पिकअप से सात गायों को किया बरामद, पिकअप जब्त, दो अज्ञात पर एफआईआर दर्ज
Bairia, Ballia | Nov 11, 2025 वाहन चेकिंग कर रहे बैरिया के चौकी इंचार्ज अजय कुमार को गोवंश तस्करों ने सोमवार की देर रात बैरिया त्रिमुहानी पर सात गाय लदी पिकअप चढ़ाकर दबाने का प्रयास तस्करों ने किया। जब चौकी इंचार्ज पिकअप को रोकने का इशारा किया तो किसी तरह जान बचाने के बाद तेजी से पूरब दिशा में भाग रही पिकअप के संबंध में चौकी इंचार्ज चांददियर श्याम प्रकाश मिश्र को सूचना दिया। इसके बाद मांझ