महमूदाबाद: रामपुर मथुरा ब्लॉक परिसर में दर्जनों जानवर बने गौशाला, एक साल से टूटी बाउंड्री की मरम्मत नहीं हुई
विकासखंड रामपुर मथुरा परिसर में दर्जनों आवारा गोवंश घूम रहे हैं, यह जानवर परिसर के अंदर प्रवेश कर पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। क्षतिग्रस्त बाउंड्री को जंगली कांटों से या ईंटों से अस्थाई रूप से बंद करने का प्रयास किया गया। ब्लॉक की बाउंड्री लगभग 1 साल से अधिक समय से टूटी पड़ी है, जिसकी मरम्मत अभी तक नहीं हुई यह एक जगह नहीं तीन-तीन जगह से टूटी हैं।